सरधना में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। माह-ए-रमजान के 29 दिनों तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ इस खास मौके को मनाया।वहीं सरधना चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने कहा कि ईद का त्योहार प्यार और भाईचारे के नाम, ये खुशी का दिन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम है। चाहे कोई भी मज़हब हो – *हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,* सब मिलकर इस दिन को मनाएं, क्योंकि असली खुशी वही है जो सबके साथ बांटी जाए। साथ ही शाहवेज अंसारी चेयरपर्सन पुत्र ने कहा कि इस ईद पर दिल उदास भी है… ग़ाज़ा के बेगुनाह लोग तकलीफ में हैं। जहां हम अपने अपनों के साथ खुश हैं, वहीं वहां कई लोग अपने घर और परिवार खो चुके हैं। इस खुशी के मौके पर उन्हें भूलना मुमकिन नहीं। आइए, उनके लिए अमन और इंसाफ़ की दुआ करें। इस ईद पर हम कसम खाएं कि नफरतें नहीं, मोहब्बत फैलाएंगे। गरीबों की मदद करेंगे, जरूरतमंदों का सहारा बनेंगे और एक-दूसरे से इंसानियत के नाते मोहब्बत करेंगे। ईद की नमाज क...
H/W "हम करेंगे समाधान" स्थापना 3 नवंबर 1995 आर एन आई नंबर 62878/95 HAM KAREGEY SAMADHAN