Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा

 बरेली में उन्तीस तीस और इकत्तीस अगस्त को एक सौ छे वें उर्स से आला हज़रत की तैयारीयो को लेकरअदनान रज़ा कादरी की सरपरस्ती में रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से ज़िला अधिकारी बरेली को ज्ञापन सोपा  जिसमें मुख्य रूप से भारी बरसात को देखते हुए और बरसात में शहर की स्थिति सभी लोग जानते हैं कि हमारे शहर बरेली की बरसात में क्या स्थिति हो जाती है  इस स्थिति को देखते हुए रज़ा एक्शन कमेटी की ओर से जैसे बिजली पीने का साफ पानी  टूटी हुई सड़कें ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को रखा इसी संबंध में हाफिज इमरान ने बताया  समाधान टू एन टी फोर के लिए बरेली से फैज़ान नियाज़ी की रिपोर्ट

भाइयों की कलाई पर बहनों ने आज बांधीं राखी। शिव भक्तों और कांवड़ियों ने मंदिरों में करा जलाभिषेक।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से डॉ मुदित सिंह की रिपोर्ट             जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज सावन के पांचवें सोमवार को हरिद्वार, गढ़ गंगा, कछला आदि जगहों से जल लेकर लौटे शिव भक्तों और कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास कांवरिया मंदिर, कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रहपुरा जागीर शिव मंदिर एवं अन्य मंदिरों में जल अभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ के जय कारों से मंदिर गूंज उठा। और आज सोमवार को दोपहर 1.30 डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। बरेली और कस्बा बाजार में होती रही राखी और मिठाइयों की बिक्री, गिफ्ट पैक की दुकान पर भी दिखी रौनक। सभी ने अपने-अपने पसंद के हिसाब से राखी और मिठाई खरीदी।       कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के दुकानदार मयंक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई एवं अन्य दुकानदारों ने बताया रक्षाबंधन त्यौहार बनाने के लिए एक सप्ताह पहले राखियां बिकने लगी थी। शुरुआत में उन बहनों और महिलाओं ने राखियां खरीदी जिनके भाई दूर दराज रहते हैं। इस बार बहिनों ने भाइयों को बुरी

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत