बहेड़ी से महेश्वरी देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी तहसील परिसर मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एस पी ग्रामीण ने फरियादो की शिकायत सुनकर निस्तारण के दिए आदेश। जानकारी के मुताबिक माह के पहले शनिवार के तहत बहेड़ी तहसील परिसर में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने आने वाले फरियादों की शिकायते सुनकर
निस्तारण के आदेश दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 78 शिकायते प्राप्त हुईं जिसमे 11 शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया। समपूर्ण समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा के साथ-साथ एसडी
एम बहेड़ी अजय कुमार उपाध्याय सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजबीर सिंह के साथ साथ तमाम विभागों के अपसरान नगर पालिका के अपसरान सहित संबंधित विभागों के लेखपाल थाना प्रभारी चौकी प्रभारी हल्का इंचार्ज आदि मोजूद रहे