प्रेस विज्ञप्ति
सरधना(मेरठ)पर्यावरण धर्म समिति द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर "पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया l प्रतियोगिता में 962बच्चों ने अलग -अलग विद्यालयों से पहुंचकर भाग लिया l
प्रतियोगिता सुबह 9बजे से प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता का से पहले महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि की गई l प्रतियोगिता में पहुंचे प्रतिभागियो ने बहुत उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा एक से बढ़कर एक क्लाकृति का सृजन किया l प्रतियोगिता की अवधि दो घंटे रही l
इस मोके पर पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल ने बताया कि --"प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 6अक्टूबर को किया जायेगा l परिणाम की सूचना विधिवत प्रत्येक विद्यालय में समिति द्वारा 4अक्टूबर तक पहुंचा दी जाएगी जबकि 6अक्टूबर को एक भव्य समारोह में विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे l पुरुस्कार वितरण एवं पर्यावरण परिचर्चा कार्यक्रम में जिले से कई बड़े अदिकारियों को आमंत्रित किया गया है साथ ही पर्यावरण परिचर्चा हेतु कई पर्यावरण विशेषज्ञयो को भी आमंत्रित किया गया है l
कार्यक्रम में प्रतियोगिता संयोजक जीशान कुरैशी, मनमोहन त्यागी, अनुज पँवार, शाहवेज अंसारी, डी के सिरोही, अनिल सिरोही, खालिद अहमद, डा. ताहिर हंफी, अनुज सिसोला, शबी अख्तर रिज़वी, सचिन गुप्ता, संयम पांचाल, आदि का विशेष सहयोग रहा l