Mohd Anas
खरखौदा (मेरठ)। मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा कट के पास रोडवेज बस ने मरीज ले जा रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें मरीज सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेरठ के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अमरोहा जनपद के हसनपुर निवासी निजी एंबुलेंस चालक हाशिम पुत्र मुस्ताक, हसनपुर निवासी मरीज अंशुल पुत्र मदन को लेकर मेरठ अस्पताल में जा रहा था। एंबुलेंस में परविंद्र और रविंद्र सहित कुल पांच लोग सवार थे। शनिवार दोपहर जैसे ही एंबुलेंस मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा कट के पास पहुंची तो मेरठ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस सड़क पर पलट गई तथा उसमें सवार मरीज सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।