मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ।
सरधना (मेरठ)मोहल्ला भुलरिया में स्थित दुकानों की नीलामी में लोगों के उत्साह के कारण पालिका को हुआ करोड़ों रुपये का लाभ।
आज नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा भुलरिया में स्थित लगभग 200 दुकानों पर आई निविदा को खोला गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया , जिसमें पालिका अध्यक्ष सबीला बेगम अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा, तहसीलदार भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में निविदा को खोलना शुरू किया गया, जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभा करते हुए दुकानों के अधिक से अधिक रेट लगाये।उक्त दुकानों में अधिकतम बोली 11 लाख रुपये तक पहुंची। वहीं सी ब्लॉक में न्यूनतम बोली 90000 रुपए रही तथा अधिकतम ₹6 लाख तक गई है,
जिन दुकानों में एकल निविदा व कोई निवेदन नहीं आई है उनकी पुनः निविदा की प्रक्रिया कि जाएगी, दुकानों को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा दुकान लेने वालों की सुबह से ही पालिका में काफी भीड़ रही,पालिका में आए हुए सभी लोगों ने पालिका की निष्पक्ष प्रक्रिया की काफी सराहना की।
उक्त प्रक्रिया में पालिका को करोड़ों रुपए की आय हुई आने वाले समय में भी लोगों के जोश को देखते हुए प्रतिस्पर्धा और अधिक होने की संभावना है। सभासद खालिद अंसारी, हाजी मन्नान, सोनू जैन, सोनू त्यागी, डॉक्टर निर्दोष, हाजी ईशाक, मुख्य प्रधान लिपिक विपिन कुमार शर्मा,मनोज कुमार, मनीष कुमार, नासिर अहमद व तसलीम अली आदि कर्मचारीयों की उपस्थिति रही।