एसटीएफ स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने डकैती समेत अन्य वारदात में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश शमशाद को इंचौली के मसूरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पर मेरठ और हरिद्वार में डकैती समेत अन्य संगीन वारदात के 16 मामले दर्ज हैं। वह पंजाब में किराये पर रहकर ई-रिक्शा चला रहा था। जो हाल ही में इंचौली थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव महल आया था।
पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने 30 जनवरी 2022 को इंचौली के ऊंचा पट्टी निवासी शाहनवाज के परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें उसके साथ बागपत के निरपुड़ा गांव निवासी जाहिद लंबू, बागपत के केतपुरा निवासी जिशान, शामली के गंगेरू निवासी इरफान कुरैशी, इंचौली निवासी शहनवाज, सरधना के नानू निवासी राशिद और कई अन्य साथी शामिल थे। बाकी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शमशाद फरार चल रहा था।