गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी, अन्य नेता भी रहे मौजूद
एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
तमिलनाडु में भाजपा के साथ जारी है अन्नाद्रमुक का गठबंधन : ईपीएस
अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ उनका कोई मतभेद नहीं हैं। अन्नाद्रमुक प्रमुख की टिप्पणी दोनों दलों के बीच कथित मतभेदों की खबरों की पृष्ठभूमि में आई है। अन्नाद्रमुक नेता दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चेन्नई में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।