विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया|
हम करेंगे समाधान के लिए क्राइम रिपोर्टर एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,
एडवोकेट नबी हसन |
एटा, विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे युवाओं को कौशल विकास से संबंधित जानकारियां दी गई, साथ ही जर्मनी की कंपनी बॉश के बैनर तले चलाए गए कौशल विकास प्रशिक्षण को पूरा कर चुके छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा टूल किट वितरित की गईं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमित गौरव यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने सर्टिफिकेट तथा टूल किट वितरित की, इस अवसर पर अमित गौरव ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में आज का युवा वर्ग तेजी के साथ आगे बडकर देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है,आज लगभग सभी सेक्टर्स में कौशल विकास का बोलबाला है, युवाओं को और आगे आकर इस दिशा में कदम बड़ाना होगा, इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अकरम खान ने संस्थान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की,इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक रसूल अहमद खान, हितेंद्र कुमार यादव, रूबाब राइन, खुशबू राइन, बुशरा राइन, असद अहमद, इशरत , रिहाना, अनुष्का सैफी, सकीना, सीमा, शाहरुख खान, बरीषा, सिमरन, मुबाशरा, सलेहा, हुदा, अदीबा, अनमता प्रवीन, आकिब खान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे