सीतापुर। सीतापुर से पुलिस की हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए एक महिला को इतना पिटा उसके जिस्म में कई जख्म उभर आए।इस मामले में पीड़ित महिला ने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि
थानेदार ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला से कहा कि इसके अंदर यानी कि महिला के अंदर ज्यादा गर्मी है अगर ज्यादा गर्मी है तो मेरे कमरे में आ जाए, इतना कहते हुए उसने पट्टे यानी बेल्ट से महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच के उपरांत दोषी पाए गए 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।