मेरठ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सरधना चेयपर्सन पुत्र का हुआ सम्मान। मेरठ सपा ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले से आय तमाम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया,
जिसमे सरधना से सपा पार्टी का झण्डा ऊंचा करने वाली पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी के पुत्र शाहवेज अंसारी को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
सम्मनित करने वालों में ज़िला अध्यक्ष विपिन चौधरी, शहर विधायक रफीक अंसारी, विधायक शाहिद मंजूर,सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, निरंजन शास्त्री, मंजूर मलिक, सभासद शाहिद मालिक, वीर सिंह भाटी, खालिद अंसारी, मुकेश कुमार, शाहबाज खान, ऐडवोकेट नफीश, अशरफ राणा नगर अद्यक्ष आदि लोग सामिल रहे।