Meerut News : पुलिस सुरक्षा के बीच बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने छिपकर अपनी जान बचाई।
ट्रांसफार्मर के करंट से दो गौवंशों की मौत
शामली में गढ़ीपुख्ता में क्षेत्र के गांव कैल शिकारपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दो गौवंशों को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव में लगे एक ट्रांसफार्मर के तेज करंट से एक गाय व एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। बाद में गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गौवंशों के शवों को मौके से उठवाया गया। करंट से गौवंशों की मौत के बावजूद कोई भी विद्युत अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश नजर आया।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा
बागपत में रमाला क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को न्यायाधीश ने 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही बीस हजार रुपये अर्थदंड लगाया। जिसे अदा नहीं करने पर एक साल की सजा बढ़ाने के आदेश दिए गए।
विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार और नरेश वेदवान ने बताया कि रमाला थाने में 15 मार्च 2015 में एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घर से शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वह घर से सोने की अंगूठी और चैन लेकर गई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर लिया था और इस मामले में बासौली गांव के कपिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट में हुई। सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश संजीव कुमार सिंह ने कपिल को दस साल की सजा और बीस हजार रुपये अर्थदंड लगाया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर एक साल की सजा बढ़ाई जाएगी।