शाज़ इस्हाक अज्जू ने मोहर्रम पर सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन,
हम करेंगे समाधान के लिए अलीगढ़ से अली अब्बास की रिपोर्ट,
अली अब्बास |
अलीगढ़, समाजवादी पार्टी के पूर्व कुल विधानसभा प्रत्याशी शाज़ इस्हाक, अज्जू भाई ने आज नगर निगम अलीगढ़ के नगर आयुक्त अलीगढ़ को एक ज्ञापन सौंपकर अलीगढ़ महानगर क्षेत्र में जितने भी इमामबाड़े और कर्बला जैसे सभी धार्मिक स्थलों आसपास के रातों पर समुचित सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था आदि को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए कहा कि 19 जुलाई को मोहर्रम का चांद होने के बाद 20 जुलाई से मोहर्रम शुरू हो जाएंगे जो 30 जुलाई तक चलेंगे|
पूर्व कोल विधानसभा प्रत्याशी शाज़ इस्हाक अज्जू ने कहा के 10 दिनों में लोग परंपरागत तरीके से इमामबाड़ा आदि में जाकर नियाज़ नज़र फ़ातिहा के लिए इमामबाड़ा पर जाते हैं| इसलिए इमामबाड़ा और कर्बला क्षेत्र के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त होना जनहित में अत्यंत आवश्यक है| इस्हाक अज्जू ने कहा शहर के सभी इमामबाड़ा और कर्बला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलवा कर सफाई व्यवस्था कराए जाने का आदेश करें, इसके साथ ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मोहर्रम के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए|