सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह
सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया।
इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी, लोकेश जैन, जीशान कुरैशी, संकेत सिंह, ने करनावल नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर कस्बा करनावल से वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर दहिया, तिलकराम आचार्य, अजय कुमार शास्त्री, बिल्लू, निखिल शर्मा, उत्तम सिंह, चौधरी महावीर सिंह, रमेश पूनिया, महिपाल धनकड़। संजय सिंह,युद्धवीर कश्यप, सुनील पूनिया, नरेंद्र सिंह, हरप्रीत, विनोद दहिया, रविंदर दहिया आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।