Mohd Anas
मेरठ:-सरकार कांवड़ सेवा में हताहत होने वालों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दे। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने सरकार से कहा कि फूल बरसा नहीं कांवड़ सेवा में हताहत होने वाले ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी को फूल बरसाकर लालायित करने के बदले परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए और परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देकर मदद की जानी चाहिए।
राजुद्दीन गादरे ने कहा कि आज ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी के बच्चों को रोजगार की जरूरत है। जितने युवाओं को कांवड़ यात्रा में लगाया जा रहा है तमाम प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को महीनों तक लगाया जा रहा है और आवागमन में आम नागरिकों को बाधाएं आती हैं शोर शराबा नशाखोरी को आम किया जा रहा है सरकार प्रत्येक कांवड़ यात्रियों को एक एक सरकारी नौकरी देकर सम्मान करना चाहिए। आज मुस्लिम समाज को २-से-५ मिनट की अज़ान पर पाबंदी लगा कर संवैधानिक अधिकार हनन कर रही है ये भी अपराध है। आज समान नागरिकता कानून की बात करने वालों से पूछता है भारत क्या मंदिरों में सबको चाहिए ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी का हो सबको जाने पूजा करने पुजारी बनने का अधिकार भी होना चाहिए। सबसे गौरवान्वित पद महामहिम राष्ट्रपति जी को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का होने पर क्यों बाहर रखा जाता है? भारत देश में अलग-अलग विविधता परम्परा विचारधारा भाषाओं के निवासी रहते है और भारतीय संविधान में सभी को सिख ईसाई बौद्ध मुस्लिम आदिवासी आदि को हक अधिकार सुरक्षित हैं तब कोई जरूरत नहीं तमाम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और देश में एक वर्ग विशेष को 2-3% के लोगों को लैटरल एंट्री से सभीके हक अधिकारों को खत्म कर दिया जा रहा है न्याय व्यवस्था खत्म की जा रही है मान्यवर भारतीय संविधान की सुरक्षा में ओ बी सी, एससी एसटी माइनॉरिटी को इसलिए संख्यानुपात में हिस्सेदारी दी जानी चाहिए।
बहुजन मुक्ति पार्टी चाहती है कि ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी को शिक्षा की चिकित्सा की रोजगार की सख्त ज़रूरत है मान्यवर जो वास्तविक समस्या है उनपर ज्यादा से ज्यादा गौर दिया जाए।