आज 14/7/23 को भारत सरकार द्वारा वृक्ष रोपण अभियान कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी ग्राम कुलंजन व पर्यावरण धर्म समिति सरधना के संयुक्त सहयोग से ग्राम की ईदगाह,सभी क़ब्रिस्तान, मदरसा,मस्जिद व मंदिर और शमशान घाट में पौधे रोपे गए,दिनांक 10 जुलाई से संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने वृक्षरोपण का शुभारंभ करते हुए अपने निवास स्थान साहब की बैठक पर एक सेमिनार आयोजित किया जिस में गांव व समाज के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे,इस मौके पर आयोजन का समापन करते हुए रिहानदुद्दीन,फलावदा पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सरधना विधानसभा, जितेंद्र पाँचाल, वरिष्ठ अधिवक्ता सरधना बार एसोसिएशन, ज़ीशान कुरैशी, एहतेशाम खाँन, अज़हर खाँन प्रधान,व प्रमुख रूप से सहयोग रहा अज़ीज़ सलमानी, नाहिद खाँ,तंसीर ख़ाँ, रणबीर सनी,सुरेंद्र गोयल, शाकिर सैफी, व मदरसे के बच्चों का,व संस्था की और से सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने कहा कि संस्था आगे भी समाज,देश हित मे निरंतर कार्य करती रहेगी।