*भगवंतापुर मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से 48 वर्षीय ग्रामीण पर हुआ जानलेवा हमला*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी निजामतुल्ला पुत्र कुदरतुल्ला उम्र 48 वर्ष अपने बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द कला अपनी बहन के घर गया हुआ था, सोमवार समय लगभग 1:00 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वाइक सवार भगवंतापुर मार्ग पर लगे पीपल के पेड के पास पहुचा तभी पुरानी रंजिश के चलते इश्तियाक, इखलाक,ग्यासउद्दीन और नूर उद्दीन ने गले मे रस्सी का फंदा डालकर वाइक से खीच लिया जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र मार्ग पर गिर गए इस दौरान दबंगों ने 48 वर्षीय ग्रामीण पर कुल्हाड़ी और बाका से हमला कर घायल कर दिया चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए,घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया