सरधना (मेरठ) कल रात्रि संयुक्त व्यापार मंडल युवा सरधना की ओर से होटल रिवर व्यू में एक संयुक्त व्यापार मंडल युवा का मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में व्यापारी पदाधिकारी इकट्ठा हुए । व्यापारियों ने अपनी-अपनी राय रखी और उन पर विचार विमर्श किया / मीटिंग के बाद मिलन समारोह में व्यापारियों ने मनोरंजन के साथ-साथ रात्रि भोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम का आयोजन बहुत खूबसूरत रहा। कार्यक्रम में सब व्यापारी ने अपने लिए समय निकालकर साथियों व्यापारी के साथ खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले आए व्यापारियों का गेट पर फूल वर्षा कर स्वागत किया , उसके पश्चात व्यापारियों ने अपना अपना परिचय दिया। व्यापारियों का फूल माला द्वारा स्वागत किया गया । व्यापारियों ने इस प्रोग्राम में म्यूजिकल चेयर का आनंद लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया,ज्ञ इसके पश्चात चम्मच कंचा दौड़ का भी आनंद लिया । सभी व्यापारियों ने अपना उत्साह वर्धन दिखाया। व्यापारियों ने इस दौरान एक बाउल में रखी गई पर्चीयो के अनुसार कार्यक्रम किया और उस पर्ची में आए ऑप्शन का पर आए गीत, डांस , जोक, शायरी आदि पर सबने भाग लिया । कार्यक्रम इन मनोरंजन कार्यक्रम के बाद रात्रि भोज का आनंद लिया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट भी वितरित किए गये।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद अली अध्यक्ष, राशिद कुरैशी महामंत्री , शाहवेज अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष, शेखर त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जाकिर हसन संगठन मंत्री, राहुल जैन अध्यक्ष कालन्द चुंगी बाजार , दिलशाद अंसारी अध्यक्ष अशोक की लाट बाजार, अरशद अब्बासी अध्यक्ष दौराला रोड बाजार, मौ आसिफ अध्यक्ष तहसील रोड बाजर, वैद्य सुन्दर लाल अध्यक्ष बिनौली रोड़ बाज़ार, शाकिर कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जावेद सईद अध्यक्ष लिबर्टी रोड़ बाज़ार, लाला मुकेश गर्ग, नसरू मलिक, ऋषभ जैन, सुहेल खान, साबिर अंसारी आदि मौजूद रहे।