सरधना देहात की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरधना विधायक अतुल प्रधान से मिले हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी ।
मेरठ कुटी स्थित विधायक कार्यालय पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु सरधना विधानसभा विधायक अतुल प्रधान से मिले जिसमें मुख्यत सरधना देहात के जगमोहन नगर मेरठ रोड इस्लामाबाद ईकड़ी रोड नई बस्ती लोकप्रिय रोड पर परमानेंट सफाई कर्मचारी नियुक्त कराने व ईदगाह के सामने लगभग 200 मीटर का लिंक रोड बनवाने व लोकप्रिय रोड पर लंबे समय से मंडी समिति की टूटी दीवारों को बनवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिसमें सरधना विधायक अतुल प्रधान ने तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया व जल्द निस्तारण की बात कही ।
ज्ञापन देने में हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक संस्था सचिव व क्षेत्र पंचायत सदस्य जाहिद कुरैशी जावेद अब्बासी अरशद अब्बासी अतीक अहमद दानिश मिर्जा एहसान कुरेशी सरधना देहात के बीडीसी मेंबर व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे ।