आज दिनांक 14 जून 2023 को मृतक दिलशाद के पैतृक गांव मुवाना मेरठ AIMIM महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा,जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली,के नेतृत्व में AIMIM का प्रतिनिधि मंडल मृतक दिलशाद के भाई नौशाद,उनके पिता,एवं तीनो नवालिक पुत्रो से मुलाकात कर सांत्वना दी,एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि AIMIM पार्टी आपके साथ है दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एआईएमआईएम लड़ाई लड़ेगी,और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम द्वारा जिलाधिकारी 30 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करेगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्यरूप से पूर्व मेयर प्रत्यासी दिलशाद मलिक,मेरठ जिलाध्यक्ष एड फईम ,शाहिद सैफी,