इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन के द्वारा सरोज हैंग आउट में कार्य कर रही एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को सम्मानित किया गया|
लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट
लखनऊ,इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन "सिरोज हैंगआउट" ( एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं द्वारा संचालित फूड प्वाइंट ) पर 4 मार्च को मनाया गया। जिसमे 50 महिलाओं को सम्मानित किया गया । जो हमारे समाज में अनेक बेहतर कार्य कर रही है तथा हमारे रूढ़िवादी समाज को एक आईना दिखा रही है तथा यह बताने का प्रयास कर रही है की आज की महिलाए पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल सकती है इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन के द्वारा " सिरोज हैंगआउट में कार्य कर रही एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जो हमे "नारी शक्ति " का असली मतलब समझा रही है इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन का हमेशा से समाज में कुछ अलग करने तथा अपने समाज को बेहतर बनाने का प्रयास रहा है इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन की संस्थापक मानसी बाजपाई तथा उनकी टीम निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करती है जिससे हमारे समाज को तथा उसकी रूढ़िवादी सोच ( के महिलाए कुछ कर नही सकती ) को सुधारा जा सके ।
आज इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनेक नारी शक्तियों ने हिस्सा लिया जिसमे "रूबी राज सिंहा, गुंजन वर्मा, नितिका सिंह, गौरी सवारियां, प्रेमा बनर्जी, संगीता जी, अनिता चंदोक, आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में " अरुण प्रताप सिंह, शिवपाल सवारियां, तथा अन्य लोग उपस्थित रहे । इनायत ब्लेसिंग फाउंडेशन के इस सफल आयोजन में उनकी टीम जिसमे ज्ञानेंद्र गौतम, रवि वर्मा, अंशुमान मौर्य, रागिनी जी, कृष्णा, प्रेम कुमार, वाशु, अभिषेक, आदि लोगो का सहयोग रहा।