बहेड़ी विधायक पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने आज बहेड़ी स्थित सपा नगर कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Report By: Jitendar
बहेड़ी विधायक पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने आज बहेड़ी स्थित सपा नगर कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के समस्त सपा कार्यकर्ताओं के अलावा सभी धर्मों सभी वर्गों के
लोगों से बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली का पर्व रंगों का पर्व है जिसे हमारे देश में सदियों से मनाया जाता रहा है ।आज भी होली के अवसर पर सभी धर्मों सभी वर्गों के लोग एक दूसरे से मिलकर होली की बधाइयां देते हैं रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हैं होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है इस त्यौहार को हमारे देश में आपसी सौहार्द और भाई चारे के रूप में मनाया जाता है विधायक अताउर्रहमान ने कहा हमारा देश एक गुलशन की तरह है यहां पर सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक दूसरे के त्योहारों को परंपरागत तरीके से आपस में मिलजुल कर मनाते हैं यही इस देश की खूबसूरती है और इसी को दुनिया में भारत की गंगा जमुनी तहजीब कहा जाता है मगर अफसोस है कि आज कुछ सांप्रदायिक सोच के लोग हमारे देश के गुलशन को बर्बाद करने का कार्य कर रहे हैं परंतु हमारे देश की जनता देश की गंगा जमुनी तहजीब और देश में मनाए जाने वाले सभी धर्मों के परंपरागत त्योहारों को जिस तरह से सदियों पूर्व मनाना शुरू किया गया था उसी तरह से आज भी मना रहे हैं हमारे हिंदू भाई मुस्लिमों के त्योहारों पर उनको बधाइयां देते हैं तो मुस्लिम भाई भारत में रहने वाले हिंदू भाइयों को उनके त्योहारों पर बधाइयां देते हैं इसी तरह सिख और ईसाई समाज के लोग भी सभी धर्मों के त्योहारों को भारतीय त्योहारों के रूप में मनाते हैं चाहे क्रिसमस का पर्व हो या गुरु नानक देव जी की जयंती हो ईद का त्यौहार हो होली हो या दीपावली हो सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे का जो संदेश देते हैं उसको देखकर ही दुनिया में कहा जाता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर सभी धर्मों सभी जातियों के लोग अपने-अपने त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाते चले आ रहे हैं विधायक अताउर्रहमान ने होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों का हृदय से स्वागत करते हुए होली के पावन पर्व रंगो के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी लोग भारत के रहने वाले भारतवासी हैं इसलिए आप सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि देश में किसी भी धर्म किसी भी समुदाय का कोई भी पर्व हो आप सभी लोग आपसी भाईचारे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और जो ताकतें हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं उनको मुंहतोड़ जवाब दें इसी के साथ होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों को दिल की गहराइयों से होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं इस मौके पर मुख्य रूप से नि. ज़िला उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, चौधरी अनित पाल सिंह, दमखोदा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान साहब, नि. विधान सभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नि. ज़िला सचिव आरिफ ऐडवोकेट, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ. ब्रह्मस्वरूप सागर, नि. ज़िला सदस्य ठाकुर चन्द्र पाल सिंह, हरस्वरूप मौर्य, गंगाराम मौर्य, दीपक पाल, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौधरी हरवीर सिंह, चौधरी अनुराग सिंह, विपिन सिंह जाट, चौधरी धनेश सिंह, किसान नेता राकेश गंगवार, सरदार इकबाल सिंह चीमा, सरदार सर्वदयाल सिंह, सरदार निशान सिंह चीमा सरदार राजिंदर सिंह बराड़, रजत गुप्ता, तीर्थ श्रीवास्तव, पातीराम गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, बालमुकुंद गंगवार, प्रमोद गंगवार, धरमवीर मौर्य, राजू मौर्य, DL मौर्य, गौरव मौर्य, सौरभ मौर्य, शेरा मौर्य, भजन लाल मौर्य, जगदीश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, शिवम् शर्मा, राम औतार जाटव प्रधान पुरेनिया, कीर्ति सिंह जाटव प्रधान आखा, सुरेंद्र सिंह जाटव प्रधान बकौली, झम्मन लाल जाटव, दिनेश कुमार सागर, रोशन लाल जाटव प्रधान जी पुरेनिया, घनशयाम जाटव बी, डी, सी, नरेंद्र एडवोकेट, अजय पाल बी, डी, सी, अमर जौहरी, यशपाल सागर, दिनेश गौतम, पीतम सागर, वेदप्रकाश सागर, परमानंद दिवाकर, अमर पाल सिंह बी, डी, सी, रामरतन सागर, केसरी लाल, अनूप पांडे, बाबू राम, महेंद्र सक्सेना, हरीश सक्सेना, झम्मन लाल गुर्जर, संतोष यादव, नि, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी नि. नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नि. ज़ोन प्रभारी अख्लाक अहमद नेता जी, ज़िला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी, नि. विधानसभा महासचिव हाशिम अली, नि. नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, नि. नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, मो. अली प्रधान जी, असलम खां, शकील रज़ा फास्ट, आसिफ नेता जी, पूर्व प्रधान अनवार मलिक, सलीक कातीब, जावेद जलीस, रिज़वान शानू, मो. इकरार सिद्दीक़ी, इरफान खां, साबिर सलमानी, सलीम सलमानी, इकबाल टायर वाले, डॉ. तसलीम कस्सार, कम्मू मलिक, गुड्डू खां ठेकेदार, पूर्व चेयरमैन मो. कामिल, मुशर्रफ अंसारी, शफीक मुनीम, आरिफ़ चांदनी, शेना खां, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, हसीब अहमद सिद्दीकी उर्फ गंठा, जलीस राजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे