फ़ाज़िल फाइटर्स की टीम ने इसवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अल मदीना रेसर की टीम को मजबूत मुकाबले में हराकर शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया|
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
फ़ाज़िल फाइटर टीम के मालिक डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने अपनी जीत के जश्न में सभी टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित कर उपहार बांटे|
बरेली,डॉक्टरों की सामाजिक संस्था इसवा द्वारा इसवा प्रीमियर लीग सेशन वन 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गत दिवस किया गया था| जिसमें डॉक्टर्स की 6 टीमों ने हिस्सा लिया डॉक्टर की छह टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया था| पहले ग्रुप में फाजिल फाइटर्स, चिश्ती स्पारटेंस् अल मदीना रेसर, दूसरे ग्रुप में फैज़ फाइटर्स, शमशाद लाइंस, हीरा टाइगर के बीच ग्रुप मैच खेले गए जिसमें फाजि़ल फाइटर्स और अल मदीना रेसर की टीमें फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच डॉक्टर खिलाड़ियों द्वारा शानदार क्रिकेट खेली गई जोरदार मुकाबले में फाजिल फाइटर्स की टीम को शानदार जीत मिली इसवा प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को देखकर इंडियन आईपीएल प्रीमियर लीग के प्रथम टूर्नामेंट मुकाबले की याद ताजा हो गई जिस तरह इंडियन आईपीएल प्रीमियर लीग मुकाबले के फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम को कमजोर आंका जा रहा था ठीक उसी तरह इसवा क्रिकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में फाजिल फाइटर्स की टीम को भी कमजोर आंका जा रहा था|
लेकिन फाजिल फाइटर्स टीम के मालिक डॉक्टर मोहम्मद फाजिल और उनकी टीम के कैप्टन डॉक्टर अरशद अली की कुशल रणनीति को फाजिल फाइटर्स के खिलाड़ियों ने अपनाते हुए अल मदीना रेसर की टीम को पराजित कर शानदार जीत हासिल की इसी जीत की खुशी में आज बरेली के एक होटल में इसवा क्रिकेट प्रीमियर लीग की सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ टीमों के मालिकों, कप्तानों और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह एवं रात्रि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
जिसमें इसवा क्रिकेट प्रीमीयर लीग के सभी डॉक्टर खिलाड़ी अपने-अपने परिवारों के साथ शामिल हुए समारोह में अल मदीना रेसर टीम के मालिक डॉक्टर अय्यूब और कैप्टन डॉक्टर इरफान, चिश्ती स्पाइटर्स टीम के मालिक डॉक्टर फैयाज चिश्ती और कैप्टन डॉक्टर रजा़ फै़जान, फाजिल फाइटर्स के मालिक डॉक्टर मोहम्मद फाजिल कैप्टन डाक्टर अरशद अली, हीरा टाइगर के मालिक डॉक्टर शकील अहमद और कैप्टन डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी, शमशाद लाइन के मालिक डॉक्टर शमशाद और कैप्टन डॉक्टर रमजान अली, फैज़ फाइटर के मालिक डॉक्टर ग्यासउर रहमान व डॉक्टर शफीउद्दीन और कैप्टन डॉक्टर ताहिर हुसैन का स्वागत शानदार समारोह में इसवा के अध्यक्ष डाक्टर अनीस बेग व उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल ने फूल मालाएं पहनाकर और दस्तारबंदी करके सम्मानित करने के साथ ही सभी खिलाड़ियों को उपहार दे कर सम्मानित किया इस मौके पर फाजिल फाइटर्स के मालिक
डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने फाइनल जीतने वाली अपनी टीम के सभी ग्हरहा खिलाड़ियों फाजिल फाइटर्स के कैप्टन डाक्टर अरशद अली, डॉक्टर एम ए सिद्दीकी, डॉक्टर सलीम अनवर, डॉक्टर मुदस्सिर, डॉक्टर मोहम्मद तहसीन, डॉक्टर मोहम्मद आसिम, डॉक्टर आइ ए सिद्दीकी, डॉक्टर कलीम, डॉक्टर शाज़ेब हुसैन, डॉक्टर एम एच खान, डॉक्टर सरफराज, आदि को साइकिले उपहार में दे कर अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर लईक अंसारी द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए उनकी भी दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया| इस मौके पर डॉक्टर अहमद अज़ीज़, डॉक्टर नसीरुद्दीन, डॉक्टर मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल हुए इस अवसर पर इसवा के अध्यक्ष डॉक्टर अनीस बेग व उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद फाजिल व फाजिल फाइटर्स के कैप्टन डाक्टर अरशद अली व डॉक्टर शराफत हुसैन अंसारी ने पत्रकारों को बताया