Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

दरगाह शराफतुल औलिया पर 65 वाँ छमाही तीन रोज़ा उर्से शराफ़ती 31 मार्च बरोज़ जुमा से शुरू,

बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  शराफ़तुल औलिया ताजदारे विलायत सैय्यदना मुर्शिदना हज़रत किब्ला ओ काबा शाह मौलाना शराफ़त अली मियां अलेहिर्रहमतो वरिज़वान का 65 वां छमाही उर्स ए पाक दिनांक 9 रमज़ान उल मुबारक मुताबिक 31 मार्च बरोज़ जुमे से 11 रमज़ान उल मुबारक मुताबिक 2 अप्रैल तक मनाया जायेगा।   उर्स के पहले दिन 31 मार्च बरोज़ जुमा सुबह में कुरआन ख्वानी होगी, दिन भर ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को खानकाह शरीफ़ पर रोज़ा अफ्तार कराया जायेगा। उर्स के दूसरे दिन 1 अप्रैल बरोज़ हफ़्ता सुबह में कुरआन ख्वानी होगी, पूरे दिन ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को रोज़ा अफ्तार होगा, बाद नमाज़े तरावीह खानकाह शरीफ़ के मेहमान खाने में मीलाद शरीफ़ व नअत ओ मनकबत ख्वानी की महफिल मुनाकिद (आयोजित) होगी। उर्स के तीसरे और आखिरी दिन 2 अप्रैल बरोज़ इतवार सुबह में कुरआन ख्वानी व दिन भर ज़ायरीन की आमद रहेगी और शाम को बाद नमाज़ अस्र 5:30 बजे कुल शरीफ़ होगा। उर्स के तमाम कार्यक्रम खानकाह शरीफ़ पर पीरो मुरशिद हज़रत सय्यदी शाह सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में अदा किए जायेंगे। उर्स में शिरकत करने के लिए हर साल मुल्क भर से

गुल फाउंडेशन सामाजिक संगठन की ओर से गरीब रोजेदारों को मिली खुशियों की सौगात लखनऊ के लोहिया पार्क के पास सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट देकर गरीब रोजेदारों में बाटी खुशियां|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  रमजान किट पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की की सराहना करते हुए  दुआएं भी दी| लखनऊ,गुल फाउंडेशन ने उठाई मुहिम रमजान के पाक महीने में हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगा  अनाज और जरूरत का हर सामान इसके तहत गुल फाउंडेशन ने 30 मार्च  लोहिया पार्क के पास गरीब जरूरतमंदों को रमजान राशन किट दी। जिसमे 1 महीने का राशन नए कपड़े और जरूरत का पूरा सामान उपलब्ध कराया ।रमजान किट पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे सभी रोजेदारों और आए हुए लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की एवं दुआएं भी दी।फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि वह हमेशा तत्पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहेंगी उनकी संस्था बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहेगी ।गुल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभासद संजय सिंह .मोहम्मद अफ़ज़ल (व्यापार माडल)मोहम्मद आदिल ,ई. अजय कुमार डॉ अशफ़ाक़ अहमद,  अब्दुल वाहिद ,ज़ुबैर अहमद   गुल फाउंडेशन की टीम मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीमा, जोया, परवीन अख्

देश में सामाजिक परिवर्तन के लिए राजनीतिक गठबंधन से कहीं ज्यादा जरूरी है भाजपा को हराने के लिए सामाजिक गठबंधन का होना, शमसुद्दीन राईन

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए क्यों जरूरी है दलित मुस्लिम गठबंधन का होना?  बरेली,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशानुसार गांव चलो अभियान के तहत आज मीरगंज विधानसभा की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में एक दिवसीय सेक्टर स्तर पर कैडर कैंप का आयोजन के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने कैडर कैंप मैं बसपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र के साथ ही संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए कैडर कैंप में दो सेक्टरों की कमेटी की उपस्थिति बरेली मंडल के मुख्य जॉन इंचार्ज यशपाल सिंह ने बरेली मंडल के  बरेली मंडल प्रभारी  जगदीश प्रसाद बाबूजी ने बरेली जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह के द्वारा संगठन की उपस्थिति दर्ज करवाई कार्यक्रम के आरंभ में पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने मुख्य अतिथि का बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया वही दूसरे संभावित प्रत्याशी मोहम्मद इरशाद अंसारी ने शकील अहमद अंसारी के साथ बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया मीरगंज विधानसभा के कमेटी के लोगों ने माला पहना

कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने से प्रधानमंत्री के पसमांदा मुस्लिम प्रेम हुआ बेनकाब, अनीस मंसूरी

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  प्रधानमंत्री मोदी के पसमांदा मुस्लिम प्रेम की पोल खोल दी कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम आरक्षण खत्म करके|  लखनऊ, पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय में कर्नाटका में 4% OBC मुस्लिम आरक्षण ख़त्म करने पर एक अपात्कालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने  बैठक को सम्बोधित करते हुए कि जिस तरह केंद्रीय गृह मंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने के फैसला किया हम पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग आरक्षण खत्म करने का कड़े शब्दों निंदा करते हैं।जबकि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं मिल रहा था बल्कि आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से पिछड़ेपन के आधार पर तत्कालीन प्र देश के मुख्यमंत्री देवगोड़ा जी ने आरक्षण की  व्यवस्था की थी। कर्नाटका सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का जो बहाना बनाया कि धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था संविधान में नहीं है  राज्य एवं केंद्र सरकार ने गुमराह करने का काम किया है। श्री  अनीस मंसूरी ने विपक्ष पर करारा हम

बेज़ुबां को जब वो ज़ुबां देता है, पढ़ने को फ़िर वो क़ुरआन देता है। बख़्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को, तोहफ़े में गुनाहगारों को रमज़ान देता है।ज़ैनब फ़ातिमा

  बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बरेली,रमज़ान माह के आग़ाज़ होने पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली की छात्राओं ने तीस दिन के रोज़ों की फ़ज़ीलत को बताते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की। छात्रा उरूज ने बताया कि रोज़ा रखना ख़ुदा की मुहब्बत और सहरी करना नबी की सुन्नत है। रिज़्विया ने बताया कि रोज़ा रखने के लिए ताक़त की नही बल्कि नियत की ज़रूरत होती है। साफ़िया ने कहा कि रोज़ा दोज़ख़ से बचने के लिए ढाल और क़िला है, रमज़ान में एक नेकी का सबाब सत्तर गुना हो जाता है, इस महीने में रोज़ेदारों पर ख़ुदा की रहमत बरसती है। ख़ुदा उन रोज़ेदारों से ख़ुश रहता है जो रोज़े के अरकानों को पूरी अक़ीदत और ख़ुलूस के साथ अदा करते हैं। इसके साथ ही मरयम अंसारी, मैमूना, ज़ैनब, रिज़ा, अलीशा, इलमा और हिबा खान ने भी रमज़ान मुबारक़ के बारे में बताया। ऊर्दू विभाग से ज़ैनब फ़ातिमा ने रमज़ान माह के ख़ास मौक़े पर कहा कि रमज़ान मुस्लिम समुदाय के लिए साल का सबसे अफ़ज़ल माह होता है। रोज़े और इबादत से अल्लाह ख़ुश होता है और बन्दों को बेशुमार नेमतों से नवाज़ता है। यह वो महीना है जिसका अव्वल हिस्सा रहमत, बीच का हिस्सा मग़फ़िरत और आख़िरी हिस्सा निजात यानी जहन्नम से आज़ादी का ह

गुल फाउंडेशन ने रोजे़दारों को तीसरे रोज़े में रमज़ान किट देकर ईद से पहले ईद का तोहफा रोजे़दारों को देकर ज़रूरतमंदों के साथ खुशियाँ साझा की|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  लखनऊ में रमजान के तीसरे रोजे को गुल फाउंडेशन ने रोजेदारों को रमज़ान किट देकर ईद से पहले  ईद का तोहफा दे दिया पुराने लखनऊ पहुंचकर जो भी जरूरतमंद है उनको ढूंढ कर रमजान कि तीसरे रोजे पर गुल फाउंडेशन ने सभी जरूरतमंदों को एक महीने का राशन व नये कपडे दिए।  गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राना सईद ने अपने हाथों से आए हुए जरूरतमंदों को बैठाया और बड़े प्यार से रमजान किट व नए कपड़े उपहार स्वरूप दिए गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ गुल फाउंडेशन की पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जोया, सीमा,शाहिना, परवीन अख्तर, शुभ्रा सक्सेना, मौजूद रहे गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राना सईद  ने अपने साक्षात्कार मे कहा। वे रमजान भर अलग-अलग जगह जाकर लखनऊ के सभी जरूरतमंदों को यह रमजान किट देंगी जिसमें एक महीने का राशन व नये कपड़े हैं तीसरे रोजे यानी कि आज से इसकी शुरुआत हो गई है।और यह पूरे रमजान यहां मुहिम जारी रहेगी।

महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मंसूर किसी भी राष्ट्रीय या सियासी संगठन के साथ नहीं|आरिफ मंसूरी

 महाराष्ट्र से हनीफ रजा़ की रिपोर्ट,  उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र में आकर मंसूरी बिरादरी की एकता और अखंडता का फायदा उठाना चाहते हैं| महाराष्ट्र जामिया तुल मंसूर के अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी की महाराष्ट्र स्टेट के मंसूरी समाज से अपील  अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहू मैं आरिफ अली मंसूरी अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश जमीअतुल मंसूर महाराष्ट्र के सुकूनत पज़ीर मंसूरी, पिंजारी, नदाफ बिरादरी   के तमाम अहबाब से मुखातिब हूं  गुजिष्ता 4 सालों से मैंने बिरादरी की फलाह व बहबूदी के लिए दिलों जान से काम किया, तन-मन-धन लगाकर मेहनत की, सभी जिले और तालुको में पहुंचा, बिरादरी के मसाइल को जाना, और मुकामी जिम्मेदारों की मदद से उन्हें हल करने के लिए हत्तूल इमकान कोशिश की, ताके बिरादरी इख्तेलाफात से पाक होकर मुत्तहिद हो, मजबूत हो और तरक्की की राह पर आगे बढ़े। मेरा मक्सद बिरादरी को तालीमी, मआशी, समाजी और दीनी मैदान मे आगे बढ़ाना और इसे एक पहचान दिलाना है । अल्लाह तआला ने इसमें कामयाबी दी, तरक्की का ये सफर तेजी से जारी हो चुका है लेकिन कुछ दूसरे स्टेट में राष्ट्रीय संगठन के नाम पर अलग अलग नामों से संगठन रजिस्

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा मनाया गया विश्व जल दिवस कार्यक्रम

  खलील शाह की रिपोर्ट सरधना (मेरठ)आज दिनांक 22 मार्च 2023 को दर्पण समाज सेवा समिति के द्वारा सरधना के लश्कर गंज बाजार स्थित कार्यालय में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जल की बर्बादी रोकने और जल बचाने का संकल्प लिया । वक्ताओं ने बताया कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका उद्देश्य क्या है। इस अवसर पर दर्पण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष हाशिम मलिक ने लोगों से आह्वान किया कि वह जल का दुरुपयोग बिल्कुल ना करें। आज जलस्तर नीचे जा रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस ए बेताब पत्रकार ने कहा कि आज विश्व जल दिवस के महत्व को समझने की जरूरत है जल का अत्यधिक दोहन हमें बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। यदि हमने आज इस पर ध्यान ना दिया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। आज भी  लाखों लोगों को पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है। 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जल दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। 22 मार्च 1993 से विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। हमें जल को संरक्षित करने के प्रयत्न करने चाहिए और जल की बर्बादी को रोकना चा

पवित्र रमजान महा और नवरात्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से उप जिलाधिकारी को दिया गया पत्र

 खलील शाह की रिपोर्ट सरधना (मेरठ)आज दिनांक  21 मार्च 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सरधना नगर की टीम के द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सरधना को दिया गया। श्रीमान उपजिलाधिकारी सरधना (मेरठ) पवित्र रमजान माह के आगमन एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर साफस सफाईएवं खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने तथा सहरी व इफ्तार में पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराने के सम्बंध में आपको अवगत कराना है कि आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलीमीन की ओर सरधना नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत समस्त धार्मिक स्थलो मन्दिर व मस्जिद के निकट साफ-सफाई कराई जाये। सफेदी डाली जाये । पवित्र माह रमजान का आगमन 23 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है। नवरात्र और रमजान के  पावन अवसर पर हिन्दू मुस्लिम दोनो सम्प्रदाय की बस्तियों में विशेष सफाई वयवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का उचित प्रबंध व अच्छी लाइट व्यवस्था करायी जाये। सरधना नगर में पेयजल व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाये । हिन्दू मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारा को मजबूत करने के प्रयास किये जाये। इस ज्ञापन देने में सरधना नगर अध्यक्ष एस ए बेताब, सैयाद राणा, खालिद मलिक, कारी उम्

दरगाह हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाजी़ बाबा रहमतुल्लाह अलेह का तीन रोजा उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ कोविड अस्पताल परिसर बरेली में परंपरागत तरीके से मनाया गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की ओर से पार्टी के यूपी प्रभारी नदीम इकबाल ने गुलपोशी और चादर पेश कर देश में शांति और भाईचारे की दुआ की| बरेली,दरगाह हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाज़ी बाबा रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स शव्वाल की 23,24,25 को 300 बैड कोविड अस्पताल  स्थित दरगाह शरीफ में मनाया जाता रहा है इस बार भी हजरत सैयद जलालुद्दीन ग़ाज़ी बाबा का उर्स 16 मार्च से शुरू होकर आज 18 मार्च को बाद नमाज जोहर 1:38 पर कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हुआ| दरगाह के सज्जादा कमेटी के सदर खादिम सूफी अजीज अली ने बताया कि बाबा की दरगाह 3 सौ 50 साल पुरानी दरगाह है|  सन 18 सौ 73 में मानसिक चिकित्सालय बनने के बाद दरगाह की देखभाल का कार्य मानसिक चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा द्वारा किया जाता रहा,अब 300 बैड काअस्पताल बनने के बाद दरगाह कमेटी के लोग दरगाह की देखभाल और उर्स का इंतजाम करते हैं, बाबा की दरगाह पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग आते हैं| और फै़ज़याब होते हैं, आज बाबा के तीन रोजा़ उर्स के कुल शरीफ में बड़ी संख्य

दरगाह बैजू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह तीन रोजा रोजा उर्फ के दूसरे दिन बसपा के वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान ने दरगाह पर चादर पोशी के बाद किया आम लंगर एहतमाम|

 बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बसपा नेता तौफीक प्रधान ने बैजू शाह बाबा के मजार पर मुल्क में अमन शांति भाईचारे और देश में खुशहाली के लिए मांगी दुआएं| जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव मल्ह पुर में  125 साल पुरानी दरगाह हजरत बैजू शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है आज उर्स के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान ने  उर्स में पहुंचकर हजरत बैजू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार   शरीफ पर चादर पोशी की और मुल्क में अमन भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी वही बसपा नेता तौफीक प्रधान ने बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए भी दुआ मांगी चादर पोशी के बाद बसपा नेता तौफीक प्रधान ने  दरगाह कमेटी के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर हजरत बैजू शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह के उर्स में की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा की हजरत बैजू शाह बाबा के उर्स में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उस कमेटी में सभी धर्मों के

बहुजन क्रांति के जनक सामाजिक परिवर्तन के नायक मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्मदिवस पर भारतीय समन्वय संगठन(लक्ष्य) की ओर से काशीराम स्मारक लखनऊ में रैली आयोजित की गई|

 लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  बदलाव की परिभाषा को समझ जाओ तो देश में खड़ी-खड़ी व्यवस्था ढेर हो जायेगी : लक्ष्य लखनऊ, भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के कमांडरों ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती के अवसर पर  लखनऊ के मा.कांशीराम जी स्मारक पार्क में एक जागरूकता रैली निकाली और उनके सम्मान में जोशीले नारे लगाए तथा मान्यवर कांशीराम साहब के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। बदलाव की परिभाषा को समझ जाओ तो देश में खड़ी खड़ी व्यवस्था ढेर हो जायेगी। यह वर्ण व्यवस्था दूषित मानसिकता वाले लोगों की एक बड़ी सोची समझी चाल है जोकि बहुजन समाज को हजारों वर्षो से गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए है। इस खड़ी खड़ी व्यवस्था में एक बहुत बड़ा समाज अर्थात् बहुजन समाज कड़ी मेहनत के बावजूद हजारों वर्षो से कमजोर, लाचार व शोषित बना हुआ है और मुट्ठी भर लोग बिना कुछ करे धरे, चालाकी के बलबूते देश की सम्पूर्ण धन धरती पर कब्जा जमाए हुए हैं। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही उन्होंने कहा कि इस खड़ी खड़ी व्यवस्था के खिलाफ बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों ने समय-समय पर आंदोलन चलाए जोकि काफी हद तक सफल भी हुए इसी कड

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के जनक, जननायक मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्म दिवस डॉक्टर जयपाल सिंह जिला अध्यक्ष बरेली की अध्यक्षता में मनाया गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  मान्यवर कांशीराम जी के 89 वें जन्मदिवस पर अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम ने सत्ता प्राप्ति के  मान्यवर कांशीराम जी को मार्गदर्शक बताया| बरेली,आज दिनांक 15 मार्च 2023 को  बहुजन समाज पार्टी के मंडलीय कार्यालय पर बामसेफ, डी एस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक, बुकर टी वाशिंगटन ऑफ इंडिया,मान्यवर कांशी राम साहब का 89 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह द्वारा की गई,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर के मुख्य जोन इंचार्ज पूर्व मंत्री माननीय राजकुमार गौतम व माननीय लक्ष्मी नारायण सागर, माननीय जयपाल सिंह, माननीय यशपाल सिंह गुरु जी, मंडल जोन इंचार्ज माननीय जगदीश प्रसाद बाबू जी, माननीय राजेश सागर, माननीय राजवीर सिंह, माननीय माननीय राजीव सिंह माननीय राज बाबू पटेल जिला उपाध्यक्ष, अब्दुल कादिर महासचिव, राजेंद्र कश्यप कोषा अध्यक्ष, भूपेंद्र शर्मा माननीय तौफीक प्रधान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा माननीय केहरी सिंह, माननीय पंकज कुरी

मान्यवर कांशीराम साहब की तर्ज पर सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के लिए लक्ष्य कमांडर समाज में समाज के लिए 365 दिन बहुजन समाज में उठ खड़े होने की इच्छाशक्ति का निर्माण करना होगा: लक्ष्य

 मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के संघर्षों को भी याद किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर भी प्रकाश डाला| सीतापुर, भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत सीतापुर के कमलापुर क्षेत्र के गांव चमरहिया में एक कैडर कैंप का आयोजन किया। इसके बाद लक्ष्य कमांडरों ने गांव वासियों के साथ मिलकर गांव में एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें शिक्षा, शोषण व महापुरुषों के सम्मान में जोशीले नारे लगाए l गांव वासियों की सहभागिता तथा जोश भविष्य के बदलाव की ओर इशारा कर रही थी l यहां यह बता दें कि लक्ष्य के कमांडर गांव गांव घर घर जाकर समाज को निरंतर जागरूक करने में जुटे है तथा वे समाज में लक्ष्य संगठन के संपर्क कार्यालय भी बहुत तेजी के साथ खोल रहे है ताकि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन मजबूत हो सके       बहुजन समाज में उठ खड़े होने की इच्छा शक्ति का निर्माण करना होगा अर्थात् समाज में सामाजिक जड़ों का निर्माण करके उनको मजबूती देनी होगी। तभी जाकर सामाजिक आंदोलन मजबूत बनाया जा सकता है। यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने अपने संबोधन म

गुड हेल्थ केयर सोसाइटी के ग्रैंड ओपनिंग में पहुंची गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुलेराना सईद व उनकी टीम ने सोसाइटी की अध्यक्षा निदा फातिमा को दी बधाई|

लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  लखनऊ, गुड हेल्थ केयर सोसाइटी के ग्रैंड ओपनिंग में पहुंची गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुलेराना सईद व उनकी टीम हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्षा निदा फातिमा ने गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष और उनकी टीम को उनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की बधाई दी| गुल फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार अपने अच्छे कार्यों के लिए लगातार प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है| ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल उठता होगा कि अपने अल्प कार्यकाल में गुल फाउंडेशन क्यों तेजी से आगे बढ़ रहा है| आपको बताते चलें गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुले राणा सईद एक जुझारू संघर्षशील और समाज के गरीब मजलूम असहाय लोगों महिलाओं और बच्चों के साथ ही बुजुर्गों की पीड़ा को धरातल पर देखने के पश्चात ही ऐसे वर्ग के लोगों की सेवा का संकल्प लेते हुए गुल फाउंडेशन के माध्यम से हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास जारी है| गौरतलब है| की गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुलेराना सईद के साथ गुल फाउंडेशन संगठन में जो टीम काम कर रही है| उसका सहयोग बराबर बना रहता है| यही कारण है,कि लखनऊ क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र में गुल फाउं