आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित अशोका रोड सरकारी आवास पर एक बार फिर सरकार द्वारा संरक्षण में पल रहे हिंसा के पुजारियों ने जानलेवा हमला किया जिसका देशभर के मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा और दुख व्यक्त करते हैं पूर्व प्रत्यासी साहिबाबाद विधानसभा वर्तमान महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने अपना बयान जारी करते हुए कहां की दमनकारी नीति के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश में बनी है निरंतर देश के गरीब मजदूर अल्पसंख्यक दलित के ऊपर जानलेवा हमला अत्याचार किया जा रहा है सरकार की इस के विरुद्ध सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में इसकी जमकर आलोचना करते हैं जिससे भयभीत होकर सरकार निरंतर सांसद बैरिस्टर ओवेसी पर जानलेवा हमले करवा रही है इससे पहले भी उनके आवास पर हमले हो चुके हैं हाल ही में 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई यह सब इस बात को दर्शाता है कि सरकार किस प्रकार सांसद असदुद्दीन ओवैसी से डरी और घबराई हुई है क्योंकि वह ही एक ऐसे सांसद हैं जो देश के शोषित वंचित गरीब मुस्लिम दलित आदिवासी पिछड़े अति पिछड़ों की आवाज पूरी निष्ठा ईमानदारी और मजबूती के साथ पार्लियामेंट में रखते हैं और सरकार की एक एक गलत नीति को उजागर करते हैं तानाशाही सरकार ऐसी तमाम आवाज को विलुप्त करना चाहती है जब एक सांसद बैरिस्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष ही देश में सुरक्षित नहीं है तो यह कैसे माना जाए कि देश सुरक्षित हाथों में है जिस प्रकार से सांसद जी का हमले के बाद बयान आया की जिस तरह से जुनैद और नासिर को और इन्हीं की तरह देश के तमाम दलित मुस्लिम को दाढ़ी टोपी गाय के नाम पर मार दिया गया है तो मैं कौन से खेत की मूली हूं यह बात आजाद भारत के लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार जल्द से जल्द उन तमाम अराजकता फैलाने वाले और अशांति के पुजारियों को जिन्होंने सांसद बैरिस्टर ओवेसी के आवास पर जानलेवा हमला किया है उन्हें अरेस्ट करें और एक कठोर सजा दें अन्यथा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता देशभर में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।
भवदीय
पंडित मनमोहन झा गामा
पूर्व प्रत्यासी विधानसभा
अध्यक्ष महानगर
एआईएमआईएम गाजियाबाद