आज दोपहर अचानक ही एक संविदा कर्मी जावेद की बिजली घर में करंट लगने से मौत हो गई जिसपर गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा
जगतपुर बिजली घर में संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत मौके से फरार बाकी कर्मी
दरअसल बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर के बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी जावेद की बिजली घर में करंट लगने से मौत हो गई
परिजनों का आरोप है कि जब जावेद के करंट लगा तो बिजली घर के बाकी कर्मचारी बिजली घर से भाग क्यों गए परिजनों का कहना है कि जब जावेद के करंट लगा तो घर वालो को सूचना क्यों नहीं दी गई है क्यों एम्बुलेंस से जावेद के घर जावेद का शव नहीं पहुंचाया बल्कि उनके रिश्तेदार के घर शव पहुंचाया जिसपर परिजनों के साथ साथ क्षेत्र के लोग भड़क गए और जावेद के शव को रखकर हंगामा करने लगे।
जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक महमूद निवासी बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत जावेद पुत्र राजा की करंट लगने से असमय हुई मौत से मृतक जावेद के परिवार में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें संविदा कर्मचारी की बिजली का करंट लगने से हुई मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बिजली संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। घटना के दिन तो बिजली विभाग के तमाम अधिकारी मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुआवजा आदि दिलाने के आश्वासन देते रहे हैं परंतु बाद में कोई भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मृतक के परिवार के प्रति किसी किस्म की कोई सहानुभूति नहीं दिखाता है और परिवार आर्थिक संकट और भुखमरी के कगार पर पहुंच जाता है संविदा कर्मचारी जावेद की मौत के बाद क्षेत्रवासी मृतक जावेद के परिजनों को मुआवजा और कार्रवाई को लेकर हंगामा करते रहे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन का मरहम लगाकर शांत तो कर दिया क्या कोई भी अधिकारी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर हादसे की जिम्मेदारी लेने और दोषियों सजा को दिलाने का कार्य करेगा मानवता के नाते देखा जाए तो मृतक जावेद के परिवार के लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाना क्या मानवीय कार्यों में नहीं आता है इस तरह का कहना है स्थानीय लोगों का अब देखना यह है क्या बिजली विभाग के अधिकारी इस घटना की जांच कराएंगे या फिर पूर्व में हुई घटनाओं की तरह इस घटना पर भी मौन धारण कर लेंगे
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट