पूर्व मंत्री अताउर्रहमान विधायक बहेड़ी स्नातक एमएलसी चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए कहा बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत|
पूर्व मंत्री अताउर्रहमान विधायक बहेड़ी स्नातक एमएलसी चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए कहा बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत|
बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट
, बरेली,आज समाजवादी ने एम एल सी चुनाव को महानगर में घार देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन मुंशी नगर स्थित मो कलीमउदीन के कार्यालय पर आयोजित की गई कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने एमएलसी चुनाव के ग्रेजुएट वोटर्स को वोट डालने संबंधित प्रक्रिया के बारे में भी बताया बस अभी से अन्य आसपास रहने वाले ग्रैजुएट लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का निवेदन भी किया समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन बहाली का जो वादा किया था वह सरकार ना बनने से पूरा नहीं हो पाया है मगर भविष्य में समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलेगा पुरानी पेंशन बहाली जरूर होगी समाजवादी पार्टी के एमएलसी इस दिशा में लगातार जीतने के बाद कार्य करेंगे पार्टी नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि पोस्टल बैलट में समाजवादी पार्टी ने 2022 के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत हासिल किया था इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे विधायक व चुनाव प्रभारी अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खाँ सुल्तानी , शुभलेश यादव , अगम मौर्य , मो कलीमुद्दीन , गोविंद सैनी , मयंक शुक्ला मोंटी , वसीम चौधरी , एजाज अहमद , जैनब फातिमा , रीना खान , शब्बो खान , गुड़िया गंगवार , ग़ज़ल अंसारी , सबा , विशाल गौतम , मोहित भारद्वाज , मोहसिनउद्दीन , सावेज खान , युसूफ खान , संजय मेवाती , आरिफ खान , पप्पू खान , जमील अहमद , बिलाल खान , सोनू बाल्मीकि , संतोष मौर्या , मिर्जा नजाकत बेग , इब्ने अली , रिजवान खान , यस अर्जुन कुमार , फजलुर रहमान , मुन्ना डंपी बंटी आदि लोग मैजूद रहे ।