Report By: Jitendar
बहेड़ी विधानसभा विधायक अताउल रहमान ने पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व विधायक पर अपने कार्यकाल में विकास न कराने का आरोप लगाया है। unhone kaha ki पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह ने जनता को गुमराह करने के लिए मुख्यमंत्री जी को तीन पत्र लिखें और क्षेत्र में पीएम सड़क योजना के अंतर्गत 9 सड़कें बनवाने की मांग की है, उससे पहले वह 5 साल तक सत्ता का सुख भोगते रहे खनन माफिया को संरक्षण देते रहे ।उक्त पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक अताउर रहमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की यह कार्य केवल गुमराह करने के लिए किया गया है। वह विधायक रहते हुए विकास कार्य नहीं करवा पाए अब कैसे करवा सकते हैं। सच में विकास कार्य तो 12 से 17 तक उन्होंने कर वाए हैं और अब कई विकास कार्य सड़कों सहित कराने के लिए मंजूरी मिल चुकी है।