भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी को क्या समझे देशवासी
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी को क्या समझे देशवासी|
लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट
क्या खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देगें? मुस्तकीम मंसूरी
लखनऊ, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के विरुद्ध पहलवानों का जंतर मंतर पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहने पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़कर मामले में दखल देना चाहिए परंतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे प्रकरण पर मौन धारण करना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों द्वारा जो भी अनैतिक कार्य या भ्रष्टाचार किया जाता है उसमें प्रधानमंत्री की मौन स्वीकृति शामिल होती है यही कारण है हमारे देश के अलावा विदेशों में भारतीय महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारत को संसार होना पड़ रहा है, परंतु हमारे प्रधानमंत्री मौन धारण कर चुप्पी साधे बैठे हैं, मुस्तकीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा क्या कारण है भाजपा के कैसरगंज से बाहुबली सांसद के खिलाफ भाजपा सरकार बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं जबकि खेल मंत्रालय में पहलवानों की बैठक के बाद गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह के इस्तीफा काफी नहीं है बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई कर भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए, कल विनेश फोकट जंतर मंतर पर पत्रकारों से कहा था कि यह कुश्ती का दुर्भाग्य होगा अगर देश की बेटियां सामने आएंगी और यह बताएंगे जो उनके साथ किस तरह और क्या हुआ है विनेश फोगाट का यह कहना कि हम प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि वे देश की बेटियों को इतना मजबूर ना किया जाए कि हमें यह काला दिन देखने पड़े इसके बाद भी प्रधानमंत्री की खामोशी कई तरह के सवाल खड़े करती है मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे गंभीर मामले में संज्ञान लेना चाहिए बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण को अध्यक्ष पद से हटाकर भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करें, इसके के साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी खेल मंत्रालय से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि जितने भी खेल संघ देश मैं कार्यरत है उन सभी खेल संघों में अगर कोई गंभीर मामला होता है तो उसका जिम्मेदार खेल मंत्री और खेल मंत्रालय भी होता है