राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के नवनियुक्त बरेली महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद के बरेली आगमन पर जोरदार स्वागत के बाद बरेली में प्रथम पत्रकार वार्ता,
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के नवनियुक्त बरेली महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद के बरेली आगमन पर जोरदार स्वागत के बाद बरेली में प्रथम पत्रकार वार्ता,
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण की समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है| मुनीर अहमद
बरेली,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर सय्यद हैदर इकबाल की संस्तुति पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा मुनीर अहमद को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का महानगर बरेली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया महानगर अध्यक्ष के पद पर मुनीर अहमद के मनोनीत किए जाने के बाद बरेली पहुंचने पर मुनीर अहमद के समर्थकों एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद बरेली के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया बरेली पहुंचने के बाद नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शाह नूर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, हाफिज़ सलीम, इसरार अहमद, हसीन बाबू, जहीर अहमद, इरशाद चौधरी, अनस रजा़, मोनिस अजहरी, समीर अहमद, फराज अहमद, इमलाक अंसारी, आदि उपस्थित रहे, पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के जिला अध्यक्ष शाह नूर आलम ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद का परिचय कराते हुए बताया कि मुनीर अहमद को राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इकबाल हैदर की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद द्वारा महानगर अध्यक्ष मनोनीत करके जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है| उस पर खरा उतरते हुए अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं लाई गई हैं उनका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे|
इस तरह अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ेगा और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास धरातल पर प्रदेश की जनता को दिखेगा, पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद ने बताया कि कुंवर सैयद हैदर इकबाल राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर प्रदेश नेतृत्व ने हमें बरेली महानगर की जो जिम्मेदारी दी है, उसमें सबसे पहले हम महानगर कमेटी का गठन कर अल्पसंख्यक समाज में आने वाले सभी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देकर संगठन विस्तार करेंगे, महानगर अध्यक्ष मुनीर अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो जनहित और जनकल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन समस्त योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से सीधे जनता तक पहुंचाने का कार्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के कार्यकर्ता करेंगे| जिससे योजनाओं का सीधा लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिलेगा,और अल्पसंख्यक समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, हमारे देश में धरातल पर देखने को मिलेगा,