पर्यावरण धर्म समिति द्वारा नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. महेश सोम को उनकी विशिष्ट चिकित्सिय सेवा के लिए समिति द्वारा "विशिष्ट चिकित्सक सम्मान "से सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर पर्यावरण धर्म समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल ने कहा कि कि --बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सोम सरधना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं,, उन्होंने कहा कि लम्बे समय से निरंतर बहुत कम फीस लेकर बच्चों का इलाज करने वाले डा. महेश सोम जहाँ एक कुशल चिकित्सक हैं, वहीं एक व्यवहार कुशल समाज सेवी भी है l जितेंद्र पांचाल ने कहा कि डा. महेश सोम की विशिष्ट चिकित्सिय सेवा से प्रभावित होकर संस्था ने उन्हें सम्मनित किया है l
इस अवसर पर पर्यावरण धर्म समिति के जिला प्रभारी अनुज पँवार, जीशान कुरैशी, डी. के सिरोही, मुदस्सिर राणा, शाहवेज अंसारी, संयम पांचाल आदि मौजूद रहें l