जनहित एवं स्वास्थ समिति के द्वारा मोहल्ला कुम्हारां में एक कैंप लगाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया।
खलील शाह की रिपोर्ट
सरधना(मेरठ) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने बताया कि 20 तारीख तक वोट पुनरीक्षण अभियानचल रहा है तथा यह केवल सरकार और बी एल ओ की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सब को भी आगे बढ़ चढ़कर इस काम में सहयोग करना चाहिए और सभी लोगों का वोट बनवाकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहिए ।शिक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर चुनाव में ऐसी कोई ना कोई घटना मीडिया के जरिए देखने को मिलती है
जब किसी वार्ड मोहल्ले या गली की सभी वोट वोटर लिस्ट में नहीं मिलती या किसी व्यक्ति विशेष की वोट नहीं मिलती है तब इसे षड्यंत्र के रूप में प्रचारित किया जाता है। उस समय हंगामा करने का कोई लाभ नहीं है और ना ही वोट बनना संभव होता है ।लेकिन आज सभी के पास यह अवसर मौजूद है कि अपने अपने बीएलओ से फार्म भरवा कर अपना वोट बनवाएं स्वयं फार्म भरकर भी बीएलओ के हस्ताक्षर करा कर नगर पालिका में भी जमा किए जा सकते हैं ।जनहित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल मिर्जा ने बताया कि समिति लगातार इस राष्ट्रीय कार्य में लगी हुई है और कई दिनों से विभिन्न मोहल्लों में वोट बनवाने के लिए शिविर लगवाए जा रहे हैं तथा संस्था के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
संचालन करते हुए संस्था के महासचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि कल मंडी चमाराम में शिविर लगेगा और आज कुम्हारांन मैं 129 वोट बनवाए गए हैं व भाटवाडा से 14 वोट बनाई गई।
उपस्थित बीएलओ विकास कुमार ने उपस्थित समुदाय को फार्म क और फार्म ख की विस्तृत जानकारी देकर वोट बनवाने के लिए आवश्यक प्रपत्र के विषय में समझाया।
सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और वोट बनवाने के लिए उत्साह दिखाई दिया ।
इस अवसर पर कासिम अंसारी प्रदीप कुमार, रविंद्र ऐडवोकेट, हाजी रसीद, जियाउल हकआदि लोग उपस्थित रहे।