पीलीभीत के अमरिया तहसील में फर्जी हॉस्पिटलों द्वारा मरीजों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग मौन है, आखिर क्यों?
पीलीभीत की तहसील अमरिया में फर्जी हॉस्पिटल चला जा रहे हैं धांधली से
दिनांक 16,10,2022
पीलीभीत की तहसील अमरिया में बगैर रजिस्ट्रेशन से हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं और जिस में गर्भवती महिलाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एक हॉस्पिटल ऐसे ही एक सामने आया जिस हॉस्पिटल का नाम जीवनदीप हॉस्पिटल है अमरिया पुल से बहेडी वाले रोड पर है जो डॉक्टर है उसका नाम अमित वर्मा है वह अपने आपको एमबीबीएस बताता है उसने ही कल गर्भवती महिलाओं के साथ में खिलवाड़ कर रहा है जैसे कल हमने देखा की दो लेडीस गर्भवती महिलाओं की बड़े ऑपरेशन से डिलीवरी की गई जब हमने कहा कि यह आपके पास कौन सी डिग्री है जो आप ऑपरेशन कर रहे हैं यह तो सर्जन करते हैं तो दूसरा डॉक्टर यह बोला कि हमारे पास सब डिग्री है हमारा रजिस्ट्रेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से रजिस्ट्रेशन हमारा है हम पक्के पर बैठे हुए हैं हमारा कोई भी नहीं कुछ बिगाड़ सकता यह जीवनदीप हॉस्पिटल लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इसमें जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है इसमें हमने सीएससी अमरिया प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह को फोन किया उन्होंने कहा कि इसको एसीएमओ हरिदत्त नेमी साहब देखेंगे और यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नॉलेज में भी बात पहुंच चुकी है जब भी इस हॉस्पिटल के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है पीलीभीत का प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है और अमरिया छेत्र में फर्जी हॉस्पिटल चला जा रहे हैं जब वहां पत्रकार पहुंचे तो डॉक्टर कहां कि आप अंदर नहीं जा सकते तो पत्रकारों ने सीसी कैमरे की फोटोस वह वीडियो अपने फोन में बना ली गई पत्रकार के पास अब वीडियो और वह फोटो की एविडेंस भी है और वह कहते है हम किसी अधिकारी से नहीं डर रहे हैं
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट