*सरधना प्रीनियम लीग 3 की तैयारी जोरो पर शनिवार को होगा मंडी ग्राइंड सरधना मैं क्रिकेट के महा संग्राम का आयोजन।*
सरधना। प्रीमियम लीग तृतीय संस्करण की तैयारी में एसपीएल कमेटी एवं आयोजकों ने पूरी तरह से जान झोंक दि है, शुक्रवार को ग्राउंड को पूरी तरह सजा दिया गया है जिसमें शनिवार को पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता कमेला बुल्स एवं रॉयल चलेंगे के के बीच खेला जाएगा। एसपीएल को सफल बनाने के लिए एसपीएल कमेटी ने पिछले 1 महीने से पूरी ताकत लगा रखी थी जिसमें ग्राउंड को खूबसूरत बनाने और खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर हर वह काम जो इंडियन प्रीमियर लीग में होता है उसी की तर्ज पर किया जा रहा। जिसकी जिम्मेदारी आयोजक फरमान अंसारी, खालिक अहमद एवं अफजाल मलिक, एसपीएल कमेटी के अध्यक्ष शाहवेज अंसारी, एससीबी अध्यक्ष बांके पांवर,महामंत्री पियूष त्यागी, कोषाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, हामिद, मीडिया प्रभारी रिहान आलम,सुनील जैन, सोनू, डाक्टर महेश सोम एसपीएल को सफल बनाने में पूरा योगदान दे रहे हैं।