पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर भूरे खां स्थित खानका ए अमानतिया में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा है उर्स अमानत-ए-आला हज़रत|
पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर भूरे खां स्थित खानका ए अमानतिया में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा है उर्स अमानत-ए-आला हज़रत|
पीलीभीत से डॉक्टर इब्राहिम कुरैशी की रिपोर्ट,
पीलीभीत- उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के मोहल्ला हिदायत नगर, भूरे खां में स्थित खानका-ए-अमानतिया के सज्जादा नशीन हजरत कारी रज़ा-ए-रसूल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26,27,28 अक्टूबर 2022 से सालाना उर्से अमानत-ए-आला हजरत का आगाज़ हो चुका है। जिसमें 26 अक्टूबर को बाद नमाज़-ए-फज्र कुर्आन ख्वानी दिन में हल्का-ए-जिक्र के साथ-साथ बाद नमाज़-ए-इशां मीलाद ख्वानी की गई।
आगे 27 अक्टूबर को बाद नमाज़-ए-इंशा आल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दुस्तान के कई मशहूर शायर हजरात शिरकत करेंगे ,28 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर 02:38 बजे सरकार आला हज़रत बरेलबी के कुल की रस्म अदा की जायेगी। 28 अक्टूबर की रात बाद नमाज़-ए-इंशा तकरीरी कान्फ्रेंस का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दुस्तान की बड़ी व मशहूर दरगाहों के सज्जादा नशीन तशरीफ़ लगायेंगे, जैसे बरेली, कचौचा, कालपी, महरारा, अजमेर, कलियर शरीफ आदि दरगाहों व खानकाहों के सज्जादाओं की मौजूदगी रहेगी।
इसी के साथ-साथ जश्न-ए-दस्तार बन्दी की रस्म अदायगी के बाद इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के मूंए मुबारक, सरकार गौश-ए-आज़म, हजरते मौला अली शेरे खुदा, सरकार हजरते इमामे हसन व इमामे हुसैन (कर्बला बालों) के मूंए मुबारक शरीफ तथा सरकार आला हज़रत के झुब्बा शरीफ व तवर्रुकातों की ज्यारत कराई जायेगी। जिसके बाद अमानते आला हजरत, खलीफा-ए-हुज़ूर मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिन्द, हज़रत कारी अमानत रसूल साहब के कुल की रस्म अदायगी के बाद आखिर में खानका-ए-अमानतिया के सज्जादा नशीन जनाब हाजी रज़ा-ए-रसूल साहब कौम व मुल्क की तरक्की के लिये दुआ फरमायेंगे। उर्स में आने बाले जायरीनों के लिये लंगर का भी इन्तेजाम किया गया है।