जहानाबाद थाना पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्या आरोपियों को मैं आलाक़त्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार|
पीलीभीत के थाना जहानाबाद थाना जहानाबाद पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 21,10,2022
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवन मोहन त्रिपाठी पीलीभीत के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर सतीश के पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 454/22 धारा 302 भादवि के वांछित अभि0गण 1.शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल 2.सोनू पुत्र शिवशंकर निवासीगण ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 3.एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी एंव बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मय हमराही पुलिस बल के साथ रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बंधित अभि0गण 1. शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल, 2.सोनू रस्तोगी पुत्र शिवशंकर उर्फ चानुक निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ब्लांक ललौरीखेड़ा के सामने खड़े होकर किसी का इन्तजार कर रहे हैं
यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान दबिश देकर लौलरीखेड़ा व्लाक के पास से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक अभिषेक का रियलमी मोबाईल व अभियुक्त सोनू द्वारा घटना के समय पहने कपड़े खूनालूदा व मृत्यु कारित करने में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद किया गया। इसी क्रम में अभियुक्त सोनू के कथनानुसार शिवशंकर उर्फ चानुक को हत्या करने के लिये षडयत्रं (योजना) करने में धारा 302/120बी भ0द0वि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। मु0अ0सं0 454/22 धारा 302 भ0द0वि0 में बढ़ोत्तरी धारा 404/120बी भा0द0वि0 एवं धारा 4/25 आर्मस एक्ट का अभियोग मु0अ0सं0 456/22 पंजीकृत किया गया। अभि0गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल
2.सोनू पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत
बरामदगीमृतक अभिषेक का एक अदद मोबाईल रियलमी, 2.अभियुक्त गण की निशादेही पर आलाकत्ल 01 अदद चाकू 3.अभि0गण द्वारा हत्या करते समय पहने हुये कपडे खूनालूदा
पुलिस टीम1. प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द थाना जहानाबाद पीलीभीत
2. व0उ0नि0 सुशील कुमार थाना जहानाबाद पीलीभीत
3. उ0नि0 दिगम्बर सिंह थाना जहानाबाद पीलीभीत
4. उ0नि0 मो0 आरिफ थाना जहानाबाद पीलीभीत
5. हे0का0 438 धर्मेन्द्र सिंह थाना जहानाबाद पीलीभीत
6. का0 868 प्रबल कुमार थाना जहानाबाद पीलीभीत
7. का0 673 मोहित यादव थाना जहानाबाद पीलीभीत
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवन मोहन त्रिपाठी की बाइट
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत