पीलीभीत/ अमरिया के ग्राम तिकुनिया नसीर में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से काफी टाइम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आक्स्ट में चल रही थी आज ग्राम तिकुनिया नसीर के लोगों ने उपजिलाधिकारी अमरिया सौरव यादव को ज्ञापन दिया है की मौजूदा ग्राम प्रधान बिल्लू ने लोगों को सादे पेपर पर साइन करा कर किसी और के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव करा दिया गया जिसने तिकुनिया नसीर के लोगों ने दिनांक 09,09,2022 सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव होना था जिसमें शमा सहायता महिला समूह के सदस्यों को बिना बताए तथा बिना बुलवाएं पक्षपात पूर्ण रूप से जिस सहायता समूह का प्रस्ताव किया गया था उसकी भनक तक किसी अन्य को नहीं हुई कागजात को दिखाने गए जबकि इनके कागजात प्रार्थी गण को फर्जी लग रहे हैं
क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता तो कितने लोग प्रस्ताव थे इन्होंने दिखाए जाते हुए प्रार्थी गण चाहते हैं कि प्रस्ताव खुली बैठक में सबके सामने किया जाए चोरी चोरी और चुपके चुपके ग्राम प्रधान ने प्रस्ताव करा लिया तिकुनिया नसीर के लोगों का कहना है अमरिया उपजिलाधिकारी सौरव यादव कि आप के संबंध में विपक्ष जांच कराकर प्रस्ताव तिथि घोषणा करने की कृपा करें शिकायतकर्ता मोहम्मद हसनैन अयूब मेहंदी हसन कमालुद्दीन अफसाना शहनाज भी जेबुन्निसा आदि लोग उपस्थित रहे
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट