जनपद पीलीभीत में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान की जानकारी जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों को दी गई|
पीलीभीत से ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट,
पीलीभीत, दिनांक 09,08,2022
अवैध मादक पदार्थों पर चलाया गया था अभियान पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने पत्रकार बंधुओं को बताया दिनांक 24,08,2022 से लेकर इस महीने की दिनांक08,09,2022 शासन द्वारा डी जे पी साहब के आदेश पर मादक पदार्थ जहरीली शराब अभियान चलाया गया था जिले में पूरे जिले में कार्यवाही की गई अवैध शराब के खिलाफ 150 मुकदमे कच्ची शराब 5000 लीटर बरामद की गई है इसके अलावा ढूंढा अफीम चरस इसमें वगैर स्मैक बेचने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की गई है साथ साथ मादक पदार्थ बेचने वालों के पास और चुके हैं इनके ऊपर भी सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी
|