पीलीभीत से ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट,
पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव नगरिया कॉलोनी में मगरमच्छ के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया रविवार सुबह नगरिया कॉलोनी निवासी झीरो बराही की पत्नी स्वच्छता बराही सुचित्र विराही शौच के लिए घर के पास बह रही डबरी नदी किनारे गई थी नदी किनारे बैठे मगरमच्छ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला की चीख निकल गई महिला की चीख पुकार सुनकर महिला का पति जीरो वराही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए मुश्किल से महिलाओं को मगरमच्छ से छुड़ाया गया सूचना पर बन के दरोगा शैलेंद्र कुमार ने परिवार के लोगों के साथ महिला को उपचार के लिए समुदायिक स्वस्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया स्थानीय लोगों का कहना है डबरी नदी देवा नदी से निकलकर मगरमच्छ आबादी में पहुंच जाते हैं गांव वालों को मगरमच्छ से हमेशा खतरा है|