(खलील शाह की रिपोर्ट)
सरधना (मेरठ )के मोहल्ला गोमती नगर( गढ़ी खटीकान) में शकील ताबिश के निवास स्थान पर एक शेरी नशिस्त का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न शायरों ने शिरकत की। इस शेरी नशिस्त के मेहमान ए खुसूसी सिराजुद्दीन मलिक रहे। पूर्व ए आई एम आई एम प्रत्याशी रहे।इस मौके पर चेयरमैन पुत्र शावेज अंसारी, पत्रकार वकार खान, डॉक्टर नसीर काजी ,अब्दुल सलाम फरीदी, जावेद आदि ने भाग लिया इस मौके पर शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किए सरधना कस्बे की यह रिवायत रही है कि यहां पर छोटी-छोटी शेरी नशिस्त का आयोजन होता रहा है। जिसमें उभरते हुए शायरों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। शेरो शायरी के अदब को जिंदा रखने के लिए कुछ उस्ताद शायर लगातार कोशिशें जारी रखते हैं और जब कभी भी मौका मिलता है तो इस तरह की शेरी नशिस्त कराते रहते हैं।