थाना माधौटांडा पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनो का पता लगाकर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द,
थाना माधौटांडा पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर महिला के परिजनो का पता लगाकर उसके परिजनो को किया गया सुपुर्द,
पीलीभीत की में थाना माधोटांडा पुलिस ने रात्रि में समय करीब 01.00 बजे मानसिक रूप से कमजोर महिला नीलम पुत्री खुशीराम भटकते हुये थाना माधौटांडा आ गयी थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना माधौटांडा द्वारा तत्काल उसकी सुरक्षा हेतु म0का0 88 पिंकी चौहान व म0का0 395 शालिनी के सुपुर्द कर सखी वन स्टोप सेन्टर पीलीभीत भेजा गया था
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु पीलीभीत, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवन मोहन त्रिपाठी जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में महिला नीलम पुत्री खुशीराम से पूछताछ कर उसके पिता खुशीराम का पता कर व उसकी बुआ श्री लौगश्री उर्फ चुन्नका देवी पत्नी रामचन्द्र नि0 मकसूदापुर थाना बन्डा जनपद शाहजहांपुर से अथक प्रयास कर सम्पर्क किया गया तथा उनको बुलवाकर महिला नीलम को उसके परिजन उसकी बुआ लौंगश्री उर्फ चुन्नका देवी पत्नी रामचन्द्र नि0 ग्राम मकसूदापुर थाना वन्डा व रामप्रताप पुत्र चेतराम नि0 उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। परिवारीजनो द्वारा थाना माधौटाडा पुलिस का अभार व्यक्त किया गया एवं क्षेत्रिय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम
1. सुरेन्द्र पाल सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना माधौटांडा जनपद पीलीभीत
2.निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना माधौटाडा जनपद पीलीभीत पीलीभीत
3.म0का0 88 पिंकी चौहान थाना माधौटांडा जनपद पीलीभीत
4.म0का0 395 शालिनी थाना माधौटांडा जनपद पीलीभीत
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट