पार्षद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के नेतृत्व में महापौर को ज्ञापन देकर मंदिरों के आसपास पथ प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था और रास्तों की पैच वर्क कराए जाने की मांग पार्षदों द्वारा की गई|
पार्षद प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय के नेतृत्व में महापौर को ज्ञापन देकर मंदिरों के आसपास पथ प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था और रास्तों की पैच वर्क कराए जाने की मांग पार्षदों द्वारा की गई|
बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट
बरेली,शारदीय नवरात्री प्रारम्भ हो गयी है जिसको देखते हुए पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 22 अंकित उपाध्याय, पार्षद मुनेन्द्र सिंह बंटू, पार्षद मुकेश सिंघल, पार्षद प्रतिनिधि मयंक कुर्मी, पार्षद प्रतिनिधि शुभम diwadi व अन्य के द्वारा माननीय महापौर जी को पत्र दिया गया
1)जल निगम द्वारा आने वाले पानी का समय बढ़ाया जाये. साथ ही दोपहर के समय भी पानी की आपूर्ति की जाये.
2)सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान खासकर नगर निगम सीमा में आने वाले मंदिरो के आसपास व गलियों में चुने का छिड़काव |
मंदिरो के आसपास पथ प्रकाश की विशेष व्यवस्था, व रास्तो के गड्ढों पर त्वरित कार्यवाही के तहत पैच वर्क ताकि श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की कठनाई ना हो.
3)अक्टूबर का महीना शुरू होनें वाला इसलिए डेंगू के cases बढ़ेंगे को देखते हुए fogging व anti लार्वा का छिड़काव नालियों में व समय समय पर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो द्वारा डेंगू, मलेरिया की जाँच के लिए कैंप व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना.