युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत....
उत्तर प्रदेश पीलीभीत युवाओं को नशे के कुचक्र से निकालने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद पीलीभीत में "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की की गई शुरुआत....
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार प्रभु द्वारा शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज से "मिशन युवा शक्ति" नशा मुक्त युवा, सशक्त युवा मुहिम की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा गया कि नशा करने वाला व्यक्ति ना सिर्फ स्वयं को बल्कि उसके पूरे परिवार तथा समाज को नुकसान पहुंचाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष शराब के कारण करीब 30 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।
अकेले भारत में प्रतिदिन तंबाकू के सेवन से करीब 3500 लोगों की मृत्यु हो जाती है। छात्र-छात्राओ संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का ही नहीं बल्कि गांजा, कोकिन, अफीम, डेंडराइट, स्मैक, और नशीली दवाओं आदि का भी है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है वही नशे के कारण कई युवा क्राइम भी कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार प्रभु द्वारा छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत संवाद करते हुए "नशे से दूरी स्वास्थ्य है जरूरी" स्लोगन के साथ हर प्रकार के नशे से दूरी बनाने की अपील की। इस दौरान डॉ0 श्री दीपक चरण साइकाइट्रिस्ट (एसआरएमएस बरेली), सामाजिक कार्यकर्ता श्री सिराज, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री ज्योति यादव, पुलिस उपाधीक्षक शिक्षक गण व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट