कैमफर स्टेट कालौनी की काटी गई स्ट्रीट लाइट की सप्लाई पुन:जोड़े जाने पर कैमफर स्टेट कॉलोनी वासियों ने पार्षद पुत्र अंकित उपाध्याय का धन्यवाद किया|
कैमफर स्टेट कालौनी की काटी गई स्ट्रीट लाइट की सप्लाई पुन:जोड़े जाने पर कैमफर स्टेट कॉलोनी वासियों ने पार्षद पुत्र अंकित उपाध्याय का धन्यवाद किया|
बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट
बरेली,बड़े भाई और पार्षद (Municiple councilor बरेली नगर निगम ) के पुत्र अंकित उपाध्याय जी को बहुत बहुत धन्यवाद और साधुवाद..... हमारी कैमफर स्टेट (camphor state ) कॉलोनी की सभी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई बिजली विभाग द्वारा काट दी गयी थी. जिसके सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा माननीय पार्षद जी के संज्ञान में दो दिन पहले शनिवार को प्रकरण लाया गया.
बड़े भाई अंकित उपाध्याय जी नें प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 सोमवार को क्षेत्रवासियों(विकास शर्मा जी व अन्य )के साथ माननीय महापौर जी को सम्बंधित घटना की जानकारी दी......व कल शाम को ही लगभग सभी स्ट्रीट लाइट की सप्लाई वापिस से resume कर दी गयी..... लगभग रात 10 बजे तक बड़े भाई कॉलोनी में रहकर ही सप्लाई जुड़वाने का काम देखते रहे.... साथ ही माननीय महापौर जी द्वारा सम्बंधित अधिकारीयों के विरोध में कठोर अनुशासत्मक कार्यवाही के लिए SO CAUSE NOTICE भी जारी करवाया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो.....
सभी CAMPHOR स्टेट कॉलोनी वालों की तरफ से माननीय पार्षद अंकित उपाध्याय जी को पुनः बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद..... ऐसी सुचितापूर्ण व कर्मठशीलता आप जैसा व्यक्तितत्व ही कर सकता है.....