पीलीभीत की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलशेर खान में दो पड़ोसियों के बीच मकान की खिड़की बंद करने को लेकर हुई मारपीट|जिसने चोट लगने के कारण एक महिला की हुई मृत्यु सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस,
पीलीभीत,थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला बाग गुलशेर खां में दो पड़ोसियों में मकान की खिड़की बंद करने को लेकर मारपीट हुई, जिसमें चोट लगने के कारण एक महिला की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल, पीलीभीत भेजा गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवन मोहन त्रिपाठी की बाइट।
हम करेंगे समाधान ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत