स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में जनपद पीलीभीत में जनमानस के
जिला अधिकारी के आदेश पर हुई छापामार कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी मचा हड़कंप|
पीलीभीत, दिनांक 22,09,2022
माधोटांडा रोड गजरौला डेंटल क्लिनिक फर्जी चल रहा था जिस पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर पीलीभीत से शिकायत की गई जिला अधिकारी ने तुरंत सीज करने का आदेश कर दिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ आलोक कुमार ने एसीएमओ को आदेश किया कि तुरंत जाकर सीज करके आइएगा झोलाछाप डॉक्टर डेंटल क्लिनिक पर एसीएम हरिदत्त नेमी एवं चौकी रिछोला चौकी की पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा एसीएमओ हरिदत्त नेमी डेंटल क्लिनिक गजरौला को सीज किया गया माधोटांडा और गजरौला में झोलाछाप डॉक्टरों मैं अफरा-तफरी फैल गई
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट