उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में "बेताब समाचार एक्सप्रेस" के संपादक एस ए बेताब की ओर से नफरत मिटाओ देश बचाओ शीर्षक से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ,आरिफ इंजीनियर ने की तथा संचालन मशहूर शायर दानिश अयूबी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिंद के दिल्ली प्रदेश के सदर मौलाना आबिद कासमी ने बोलते हुए कहा कि नफरत मिटाओ देश बचाओ कार्यक्रम आज देश की जरूरत है। जमीअत उलमा ए हिंद का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा सद्भावना की बात की है जंगे आजादी में जमीयत उल्मा ए हिंद ने जितनी कुर्बानियां दी हैं उसी की बदौलत देश को आजादी मिली। आज देश में नफरत मिटा कर मौहब्बत फैलाने की जरूरत है।
नफीस अहमद सलमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेताब समाचार एक्सप्रेस की यह पहल बहुत शानदार है। नफरत मिटाकर ही देश की रक्षा की जा सकती है। नफरत नुकसान के सिवा कुछ नहीं करती। इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व पत्रकार रामगोपाल यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दीमक की चपेट में है जिसे बचाने की जिम्मेदारी हम सब पत्रकारों की है। नफरत मिटाओ देश बचाओ कार्यक्रम इस बात की ओर इशारा करता है कि आज पत्रकारों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। पत्रकारों के लिए जो गाइडलाइन बनाई जा रही हैं उससे पत्रकारों के सामने नई चुनौतियां पैदा होने जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक एस ए बेताब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्र प्रेम बेताब समाचार एक्सप्रेस का मुख्य उद्देश्य रहा है
इसके लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। प्यार और सद्भाव के साथ देश को विश्व गुरु बनाने का कार्यक्रम जारी रखेंगे। कार्यक्रम में अनेक पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशाद मसूदी, तासीम अहमद, आसिफ अहमद, महबूब अहमद ,हुस्ना हाशमी, सोनी जी, रामगोपाल यादव ,नफीस अहमद सलमानी, गयासुद्दीन ,गुड्डू भाई, गुलजार अहमद ,डॉक्टर नसीरुद्दीन गोरी, करण सिंह भूचाल, रानी खान, आमना खातून ,खलील अहमद ,जान मोहम्मद सैफी, राहुल शर्मा , डीपी ओझा, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ इंजीनियर ने की।