पीलीभीत थाना बीसलपुर में चलाया गया अवैध पदार्थ का अभियान जिसमें कई लोग ढूंढे के साथ किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 09.09.2022 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ पवित्र मोहन त्रिवाठी जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव बीसलपुर के कुशल पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपराध रोकथाम मे कार्यवाही करते हुऐ थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गण 1. नितिश कुमार पुत्र खेमकरन लाल निवासी ग्राम भगोतीपुर घुरा थाना अमरिया जिला पीलीभीत 2. पवन वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा निवासी चांदपुर नवदिया थाना भमौरा जिला बेरली को मय क्रमश(260 ग्राम अफीम, 3kg डोडा पोस्त)व मो0 सां0 UP26R9886 होण्डा शाइन व मो0सां0 UP 25 DL 8521 हीरो स्पलेण्डर सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 550/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 551/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त गण का नाम व पता
1.नितिश कुमार पुत्र खेमकरन लाल निवासी ग्राम भगोतीपुर घुरा थाना अमरिया जिला पीलीभीत
2.पवन वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा निवासी चांदपुर नवदिया थाना भमौरा जिला बेरली
बरामदगी का विवरण
3kg डोडा पोस्त , 260 ग्राम अफीम, व मो0 सां0 UP26R9886 होण्डा शाइन व मो0सां0 UP 25 DL 8521 हीरो स्पलेण्डर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार
2.व0उ0नि0 नीरज कुमार
3.उ0नि0 विनोद कुमार
4.का0 830 अजय कुमार
5. का0 969 पवन कुमार
6.1551 रोहित सिंह
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट