दिनांक 10,09,2022
पीलीभीत की तहसील अमरिया में बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं जब इनसे कहा जाता है की आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाइएगा तो कहते हैं कि कोचिंग सेंटर का नाम न्यू केयर कोचिंग सेंटर कोचिंग सेंटर चलाने वाले अरुण गंगवार करण नवाबगंज जिला बरेली के रहने वाले और पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा जो आपसे कर मिले आप कर लो हम यही सेंटर चलाएंगे
किसी की बस की हो तो हमारा सेंटर बंद करके दिखाएं और धांधली से अपनी कोचिंग सेंटर चला रहे हैं और जो पत्रकार पहुंचता उसको धमकाते हैं यह अमरिया तहसील में सुल्तान बैटरी वाले की गली में सेंटर है जब हमारी बीएसए से बात हुई थी तो बीएसए अमित कुमार ने जानकारी दी कि हर कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है पर जब भी बीएसए शिक्षा अधिकारी की भी बात नहीं मान रहे हैं और ऊपर से कहते हैं जो आपसे कर मिले वह कर लो और बरेली के या पीलीभीत के जो भी अधिकारी हैं वह हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते
हम करेंगे समाधान पीलीभीत ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट