बहेड़ी/बरेली। महिला कांस्टेबल को लेकर थाने में आधी रात गोली चलने के मामले में पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एडीजी स्थापना को पत्र लिखा हैं
उन्होंने बरेली के बहेड़ी थाने में तैनात इंस्पेक्टर की शिकायत की हैं।उनका आरोप है कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को इंस्पेक्टर अवैध रूप से बिठा लेते हैं। बहेड़ी थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना के विरुद्ध पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने यह पत्र पांच सितंबर का लिखा है। जिसमे उन्होंने लिखा कि सतेंद्र भड़ाना का जनता के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। वह जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। शिकायत पर प्राथमिकी लिखने की धमकी देते हैं। कोई व्यक्ति शिकायत लेकर थाने पहुंचता है ,तो उसे ही अवैध रूप से बैठा लेते हैं। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना को पत्र लिखकर उन्होंने इंस्पेक्टर के अन्य थाने में स्थानांतरण की मांग की थी। इसी बीच थाने में महिला सिपाही के चक्कर में विवाद का मामला आ गया जिसमे इंस्पेक्टर पर निलंबन की गाज गिर गई। अफसरों से मामला छिपाने वाले सीओ भी हटेः पूरे घटनाक्रम में सीओ बहेड़ी डा. तेजवीर सिंह ने भी अफसरों को अंधेरे में रखा। थाना प्रभारी से लेकर लिप्स सिपाहियों पर कार्रवाई के बाद एसएसपी ने मंगलवार शाम को डा. तेजवीर सिंह से बहेड़ी सर्किल की कमान छीन ली। हालांकि, उन्हें तृतीय सर्किल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी गई।
डाक्टर दीपशिखा अहिबरन सिंह को बहेड़ी सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है । सीओ बैजनाथ को सीओ लाइन का चार्ज दिया गया है। अंदरखाने इंस्पेक्टर व सीओ की अनबन की भी चर्चा थी। तृतीय सर्किल में आसान ना होगी डा. तेजवीर की राहः तृतीय सर्किल के एक थाने में बहेड़ी थाने जैसा ही विवाद है। थाने में इंस्पेक्टर व महिला पुलिसकर्मी के अवैध संबंधों के पर्चा के चर्चे हैं। ऐसे में तृतीय सर्किल के थानों में माहौल बेहतर बनाए रखना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।